Happy Saraswati Puja 2020 Wishes : Vasant Panchami पर सबको दें ये शुभकामनाएं, Whatsapp-Facebook स्टेट्स के लिए शानदार Pics
Happy Vasant Panchami 2020 wishes : नेचर को नया रूप रंग देने वाला वसंत का त्योहार आ चुका है। साल 2020 में वसंत पंचमी का फेस्टिवल दो दिन मनाया जाएगा। जी हां कुछ लोग इसे 29 जनवरी को तो बाकी लोग 30 जनवरी को यह फेस्टिवल मनाएंगे। दोनों ही दिन पंचमी तिथि रहने के कारण आप भी दोनों दिनों में किसी भी दिन मां सरस्वती की पूजा कर सकते हैं। बसंत पंचमी को सरस्वती पूजा के नाम से भी जाना जाता है। बसंत पंचमी वसंत की शुरुआत का प्रतीक है। इसे एक शुभ दिन के रूप में माना जाता है। त्योहार हिंदू कैलेंडर के अनुसार भारत के विभिन्न राज्यों में मनाया जाता है और माघ के हिंदू महीने के पांचवें दिन (पंचमी) को पड़ता है।
बसंत पंचमी समारोह से जुड़ी कई रोचक कहानियां हैं। बसंत पंचमी पर सरसों के खेत लहलहा उठते हैं। चना, जौ, ज्वार और गेहूं की बालियां खिलने लगती हैं। इस दिन से बसंत ऋतु का प्रारंभ होता है। यूं तो भारत में छह ऋतुएं होती हैं लेकिन बसंत को ऋतुओं का राजा कहा जाता है। बसंत पंचमी के दिन कुछ लोग कामदेव की पूजा भी करते हैं। ऐसा कहा जाता है कि पुराने जमाने में राजा हाथी पर बैठकर नगर का भ्रमण करते हुए देवालय पहुंचकर कामदेव की पूजा करते थे। बसंत ऋतु में मौसम सुहाना हो जाता है और मान्यता है कि कामदेव पूरा माहौल रूमानी कर देते हैं। इस त्योहार के मौके पर लोग पूजा करते हैं। इसके अलावा अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मैसेज और कोट्स भेजकर ढेर सारी शुभकामनाएं भी देते हैं।
Happy Saraswati Puja 2020 Wishes: सर्दियों खत्म होने को हैं, पतझड़ और पेड़ों पर नए पत्तों के आने के साथ ही बसंत के मौसम की शुरुआत हो चुकी है। बसंत पंचमी ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती का त्योहार है। तो इसकी शुभकामनाएं देकर अपना और दूसरों का दिन बनाएं शानदार। इसके साथ ही इस त्योहार पर अपने खास दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजिए ये खास शुभकामना मैसेज और अपने Whatsapp-Facebook स्टेट्स में लगाइए ये खूबसूरत तस्वीरें, जो आपके त्योहार को और भी खास बना देंगी।
“वीणा लेकर हाथ मे,
सरस्वती हो आपके साथ मे,
मिले माँ का आशीर्वाद हर दिन,
मुबारक़ हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन।
सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की शुभ कामनायें!”
“सहस शील हृदय में भर दे
जीवन त्याग से भर दे,
संयम सत्य स्नेह का वर दे
माँ सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे!”
सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार,
जीवन में खुशी लाएगा अपार, सरस्वती विराजे आपके
द्वार, शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार। बसंत
पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं। हैप्पी बसंत पंचमी।
पीले पीले सरसों के फूल, पीली उड़े पतंग,
रंग बरसे पीला और छाये सरसों सी उमंग। आपके जीवन
में रहे सदा बसंत के रंग।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी।
लेके मौसम की बहार,
आया बसंत ऋतू का त्योहार,
आओ हम सब मिलके मनाये,
दिल में भर के उमंग और प्यार,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी।
लेके मौसम की बहार,
आया बसंत ऋतू का त्योहार,
आओ हम सब मिलके मनाये,
दिल में भर के उमंग और प्यार,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी।
फूलों की वर्षा,
शरद की फुहार,
सूरज की किरणे,
खुशियों की बहार,
चन्दन की खुशबु,
अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सबको,
बसंत पंचमी का त्योहार।
हैप्पी बसंत पंचमी।
सहस शील हृदय में भर दे,
जीवन त्याग से भर दे,
संयम सत्य स्नेह का वर दे,
माँ सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी।
जीवन का यह बसंत
खुशियाँ दे अनंत
प्रेम और उत्साह का
भर दे जीवन में रंग !
“Spring Is In Air, Fresh Blossoms Everywhere. Sending You My Warm Greetings On The Auspicious Occasion Of Basant Panchami.!”
“May the occasion of vasant panchami bring the health of knowledge to you may you be blessed by goddess saraswati and all your wishes come true.”
“Let’S Prey Goddess Saraswati Whos Blessings Remains With Us Throughout Life. Happy Saraswati Puja, May Ma Saraswati Showers You With All Success And Knowledge That You Need In Your Life.”
“May The Revered Occasion Of Basant Panchami, Bring The Wealth Of Knowledge To You, May You Be Blessed By Goddess Saraswati… And All Your Wishes Come True. Happy Basant Panchami.”
Lokesh Magarde is a Digital Marketer, Web Developer and blogger. Expertise in SEO and WordPress. He has more than 8 years of experience in SEO and Digital Marketing. He is a sensitive bit emotional, honest, trustworthy, innovative professional. Believe in learning always, motivate fresh talent and believe in teamwork. Passionate about blogging and sharing useful information with all, also help others to share ideas on how to earn money online easily.